बुरहानपुर।जिले के गणपति थाना पुलिस ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये मांगने के आरोप में एक महिला, उसके पति और एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 23 फरवरी को बैरी मैदान निवासी शेख अरमान ने थाने में रश्मि शेख, उसके पति इस्माइल शेख और हसीबुर्रहमान के खिलाफ शिकायत की थी. तीनों आरोपित खुद को पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता बताकर रुपयों की मांग कर रहे थे.
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार: पुलिस अधीक्षक ने गणपति थाना प्रभारी टीकम सिंह शिंदे के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. इस टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी इस्माइल शेख और हसीबुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश करने पर दोनों आरोपियों को खंडवा जेल भेज दिया गया. फिलहाल रश्मि शेख फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
Burhanpur News: पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बन कर रहे थे ब्लैकमेल, 3 पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार
बुरहानपुर में ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी खुद को पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बताते थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ब्लैकमेलिंग के आरोपी गिरफ्तार
MUST READ क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
- MP Morena पुलिस पर रेत माफिया ने की फायरिंग, दो हमलावर गिरफ्तार, 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
- मध्य प्रदेश में पूर्व सरपंच पर करोड़ों की पेनाल्टी, 1 दिन में जमा करना है 10.42 करोड़ की रकम
- Gwalior Lokayukta Action: मुरैना में पदस्थ सब जेलर के फ्लैट पर छापा, ग्वालियर टीम को देखकर हुए बेहोश
- शादी में समधी की पसंद पर परोसा गया गोमांस, हिंदू संगठनों ने किया नगर बंद का आह्वान
आरोपी महिला पर कई मामले दर्ज:ब्लैकमेलिंग की आरोपी महिला रश्मि शेख पर कई थानों में पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, 2013 से उसका आपराधिक रिकॉर्ड मिला है. साल 2013 में गणपति थाने में दो मामले दर्ज हुए थे, इनमें से एक में वह दोषमुक्त हो चुकी है. 2015 में शिकारपुरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था जबकि शेष दो प्रकरण गणपति थाना में दर्ज किए गए हैं.
Last Updated : Feb 26, 2023, 8:15 PM IST