मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकटकाल: रंग बिरंगे मास्क की बढ़ी मांग, बच्चों के लिए आए कार्टून वाले मास्क - बुरहानपुर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या

कोरोना संकटकाल में सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इस बीच बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. जिससे अब मास्क की मांग बढ़ने लगी है.

Cartoon printed masks for children in the market in burhanpur
बच्चों के लिए आए कार्टून छपे मास्क

By

Published : Jun 23, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:55 AM IST

बुरहानपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. जिसके चलते मास्क की बिक्री में बढ़ोतरी हो गई है. पूर्व में मास्क पर सियासी घमासान भी मचा था, राजनैतिक दलों ने अपने वरिष्ठ नेताओं के फोटो वाले मास्क वितरित किए थे, लेकिन अब मांग बढ़ी तो मास्क भी फैशनेबल हो गए हैं. बच्चों और बड़ों के लिए कई वैरायटी में मास्क उपलब्ध हैं, जिसमें बच्चों के लिए कार्टून छपे मास्क मार्केट में आए हैं. जिसे बच्चे बखूबी पसंद कर रहे हैं.

बच्चों के लिए आए कार्टून छपे मास्क

बता दें कि अब तक मास्क पहनने को लेकर लोगों में जागरूकता नहीं थी, लेकिन कोरोना संकटकाल में सरकार ने भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इस बीच बिना मास्क वाले लोगों पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है. जिससे अब मास्क की मांग बढ़ने लगी है. बाजारों में जगह-जगह मास्क की दुकानें लग रही हैं, इसमें बच्चों के लिए रंग बिरंगे और कार्टून वाले मास्क उपलब्ध हैं. वहीं हर वर्ग के लिए भी अलग-अलग डिजाइन के मास्क मार्केट में उपलब्ध होने लगे हैं. रंग बिरंगे और कार्टून वाले मास्क को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, अब बच्चे मास्क लगा रहे हैं.

प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जहां मध्यप्रदेश में अब तक 12 हजार के पार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 521 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं बुरहानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 390 हो चुकी है, जिनमें से कुल 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 362 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जिसके बाद से बुरहानपुर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5 रह गई है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details