बुरहानपुर। नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए आरक्षण प्रकिया पूर्ण होने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने महापौर और पार्षद चुनाव लड़ने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है. सभी दलों के इच्छुक दावेदार समाज सेवा, धार्मिक व कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर अपने वार्ड के मतदाताओं से लगातार मेल मिलाप करके खुद को उनका हितेषी बताने की कोशिश में जुट गए हैं. सियासी जानकारों के मुताबिक मतदाता काफी जागरूक है.
लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे पार्षद
वार्ड नंबर-48 राम मंदिर चिंचाला से लगातार तीन बार पार्षद चुनाव जीत रहे अमर यादव ने गर्मी शुरू होने के पहले मवेशियों के लिए पीने के पानी का इंतजाम किया है. उन्होंने गोजल प्याऊ का निर्माण कराया है. इसके अलावा जनता से मवेशियों पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील भी की है. इसी क्रम में बीजेपी से टिकट की मांग कर रही प्रगति चापोरकर भी सक्रिय हो गई हैं. वे शहर के कई वार्डों में जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार में जुटी हैं. वहीं बीजेपी से टिकट के लिए आवेदन कर चुकीं पूर्व जिला आयुष अधिकारी प्रगति ठाकुर ने आत्मनिर्भर महापौर, पति निर्भर महापौर और एक रुपये प्रति माह के वेतन पर काम करने के बैनर पोस्टर लगवाकर प्रचार में जुटी हैं.