मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रमजान में खजूर होता है खास, करोड़ों कमाते हैं एमपी के इस शहर के लोग - ईद

इस बार रमजान महीने में जिले में खजूर की करोड़ों की बिक्री हुई है. बाजर में ईरान, इराक, दुबई और अरब देशों से आए खजूरों की कई वैरायटीयां बिक रही हैं.

रमजान महीने में बुरहानपुर में खूब हुई खजूर की बिक्री

By

Published : Jun 2, 2019, 3:07 PM IST

बुरहानपुर। रमजान के 26 वां रोजा पूरा होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. ईद आने वाली है इसलिए बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. रमजान के इस पावन महीने में खजूर की करोड़ों रुपये की बिक्री हुई है.

रमजान महीने में बुरहानपुर में खूब हुई खजूर की बिक्री

बाजारों में खजूर, सूखे मेवे, कपड़े, जूते चप्पल और सेवईयों की बिक्री भी बढ़ गई है. महिलाएं और पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार खासकर के खजूर की करोड़ों रूपये की बिक्री हुई है. ईरान, इराक, दुबई और अरब देशों से आए खजूरों की कई वैरायटीयां बाजार में बिक रही हैं.

खजूर विक्रेता सादिक बागवान बताते हैं कि रोजे खजूर खाकर खोले जाते हैं, इसे अच्छा माना जाता है. उन्होंने बताया कि बुरहानपुर से खजूर को महाराष्ट्र भी भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details