बुरहानपुर।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है, बावजूद इसके बुरहानपुर के लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे. ऐसे में बुरहानपुर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगों की जमकर खातिरदारी की.
लॉक डाउन तोड़ने पर पुलिस ने की हुड़दंगियों की खातिरदारी, जमकर भांजी लाठियां
बुरहानपुर पुलिस ने लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की. जो भी बेवजह सड़कों पर घूमते दिखे पुलिस ने उनकी जमकर खातिरदारी की और बाद में उन्हें घर भिजवाया.
बुरहानपुर पुलिस ने बेवजह घर से निकलने पर लोगों पर जमकर लाठियां भांजी और सभी को एक-एक करके घर भिजवाया. पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे ने कहा कि जो लोग जरुरी काम से बाहर निकले थे. उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे.
लॉक डाउन के चौथे दिन बुरहानपुर एसपी और कलेक्टर ने शहर का जायजा लिया. इस दौरान जो भी लॉकडाउन का पालन करते नहीं दिखे, उनके साथ सख्ती से पालन किया गया. इस दौरान अस्पताल जाने के बहाने लॉकडाउन में बेवजह तफरी करते नजर आए युवकों को पकड़कर सबक सिखाया, एसपी भगवत सिंह बिरदे ने कहा कि 95% लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं, लेकिन 5% लोग इस गंभीर समस्या को हल्के में ले रहे हैं, इस तरह के लोगों के साथ सख्ती की जाएगी.