मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Burhanpur News: उद्योग नगर के डीपी में शॉर्ट सर्किट से हुआ ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत - madhya pradesh news

बुरहानपुर के उद्योग नगर में बिजली डिपी में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है.

Burhanpur News
उद्योग नगर के डीपी में शॉर्ट सर्किट से हुआ ब्लास्ट

By

Published : Feb 26, 2023, 10:09 PM IST

बुरहानपुर।जिले के उद्योग नगर में बिजली डिपी ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार यहां निजी ठेकेदार का कर्मचारी बिजली डिपी सुधारने के लिए आए थे, तभी अचानक बिजली डिपी में ब्लॉस्ट हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, पुलिस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

डीपी में शॉर्ट सर्किट से हुआ ब्लॉस्ट: बता दें कि उद्योग नगर के राजकमल क्लोथिंग प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास बिजली की डीपी में शॉर्ट सर्किट हो रहा था, जिसको निजी ठेकेदार के कर्मचारी सुधार कार्य करने आए थे. इसी दौरान डीपी में ब्लास्ट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंपनी के पास के ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारियां निकल रही थी और निजी कंपनी के ठेकेदार सुधार करने आए थे. कर्मचारी और एक प्रोसेस का चौकीदार वहां मौजूद था, एक कर्मचारी काम करने के लिए चढ़ रहा था और उसी दौरान अचानक डीपी में ब्लॉस्ट हुआ और उसके गर्म आइल 2 लोगों पर गिर गया. इससे मौके पर ही प्रोसेस के चौकीदार आत्माराम बानाइत ने दम तोड़ दिया. वहीं निजी ठेकेदार के कर्मचारी गोपाल महाजन बुरी तरह घायल हो गया, घायल कर्मचारी को इंदौर रेफर किया गया था, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच किसी ने नगर निगम के फायरब्रिगेड को सूचना दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

Must Read :- ब्लास्ट से जुड़ी खबरें

हादसे की जांच में जुटी पुलिस: इस मामले पर गणपति थाना के टीआई टीकमसिंह शिंदे ने बताया कि "उद्योग नगर में डिपी में ब्लॉस्ट हो गया है. इस ब्लॉस्ट में 2 लोग झुलस गए, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details