बुरहानपुर।जिले के उद्योग नगर में बिजली डिपी ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार यहां निजी ठेकेदार का कर्मचारी बिजली डिपी सुधारने के लिए आए थे, तभी अचानक बिजली डिपी में ब्लॉस्ट हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, पुलिस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
डीपी में शॉर्ट सर्किट से हुआ ब्लॉस्ट: बता दें कि उद्योग नगर के राजकमल क्लोथिंग प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास बिजली की डीपी में शॉर्ट सर्किट हो रहा था, जिसको निजी ठेकेदार के कर्मचारी सुधार कार्य करने आए थे. इसी दौरान डीपी में ब्लास्ट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंपनी के पास के ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारियां निकल रही थी और निजी कंपनी के ठेकेदार सुधार करने आए थे. कर्मचारी और एक प्रोसेस का चौकीदार वहां मौजूद था, एक कर्मचारी काम करने के लिए चढ़ रहा था और उसी दौरान अचानक डीपी में ब्लॉस्ट हुआ और उसके गर्म आइल 2 लोगों पर गिर गया. इससे मौके पर ही प्रोसेस के चौकीदार आत्माराम बानाइत ने दम तोड़ दिया. वहीं निजी ठेकेदार के कर्मचारी गोपाल महाजन बुरी तरह घायल हो गया, घायल कर्मचारी को इंदौर रेफर किया गया था, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच किसी ने नगर निगम के फायरब्रिगेड को सूचना दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.