बुरहानपुर।जिले के इंदौर-इच्छापुर किलर हाईवे पर सड़क हादसे में फिर एक युवक की जान चली गई. दरअसल शाहपुर में मांग नाले के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक ग्राम निम्बोला के निवासी हैं, मृतक युवक का नाम मुकेश नत्थू महाजन हैं. शाहपुर थाना पुलिस ने शव वाहिनी से मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
टेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट से लगी आगःवहीं, दूसरे मामले में जिले के इंदौर-इच्छापुर किलर हाईवे पर शाहपुर के विश्वसुधा मंगल परिसर के पास स्थित सप्तश्रृंगी टेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. भीषण आग की लपेटे देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की लपेटे इतनी भीषण थी कि उसके चपेट में लाखों की कीमत की टेंट सामग्री जलकर खाक हो गई.