बुरहानपुर। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित तुलसी मॉल परिसर में 14 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड का कारण अब तक पता नहीं चला. सुसाइड की कोशिश के दौरान उसकी हालत गंभीर हो गई. मॉल के कर्मचारी उसे तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने पुलिस केस का हवाला देकर इलाज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर नाबालिग का एप्पल अस्पताल के आईसीयू में इलाज चला. यहां इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया.
पुलिस जांच में जुटी :लालबाग थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी नाबालिग का हाल जानने के लिए पहुंचे. उन्होंने नाबालिग को भर्ती कराने वाले कर्मचारियों का धन्यवाद दिया. लालबाग थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे ने भी मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मचारियों सहित अन्य लोगों से बातचीत की. इस दौरान पता लगाने का प्रयास किया कि आखिर नाबालिग ने ऐसा क्यों किया. थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे का कहना है कि मामले की जांच जारी है.