मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान ने खेत में लगाया था पिंजरा, कैद हो गया तेंदुआ, दहशत के मारे भाग खड़े हुए लोग, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - वन विभाग

नेपानगर के ग्राम भातखेड़ा में किसान के खेत में लगे पिंजरे में तेंदुआ फंस गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ लिया.

leopard was imprisoned in the cage
पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

By

Published : Jul 31, 2021, 10:09 PM IST

नेपानगर, बुरहानपुर।नेपानगर से सात किलोमीटर दूर ग्राम भातखेड़ा में किसान दिनेश बरहाटे के खेत में लगाए गए पिंजरे में अचानक तेंदुआ कैद हो गया. तेन्दुआ बड़ा होने के कारण पिंजरे में भी नहीं आ रहा था. इस वजह से तेन्दुए ने पिंजरे की मोटी जॉली तोड़ दी. खेत मालिक ने तेंदुए के पिंजरे में आने की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खूंखार तेन्दुए का रेस्क्यू किया.

पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया तेंदुआ

तेंदुए तो पकड़ते वक्त वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई थी. बाद में तेंदुए को वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया. जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के निर्देश दिए हैं. रेंजर का कहना है कि जल्द ही तेंदुए को छोड़ दिया जाएगा.

दहशत में ग्रामीण

लंबे समय से खेत में तेंदुआ दिखाई देने से किसान दहशत में थे. पिछले दो महीने से भातखेड़ा के किसानों को खेत में तेन्दुआ दिखाई दे रहा था, जिसके बाद वन विभाग ने तेन्दुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था. अब तेन्दुए के पिंजरे में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

भिंड उपजेल हादसा: पहले चरण में 70 कैदी ग्वालियर सेंट्रल जेल शिफ्ट, 234 कैदियों को शिफ्ट करना बड़ी चुनौती

नेपानगर शहरीय क्षेत्र चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. इसके चारों ओर घने जंगल हैं, इस दृष्टि से यह फॉरेस्ट रिजर्व एरिया कहलाता है. इन सघन आबादी वाले जंगलों में कई वन्यप्राणी भी हैं. पिछले दिनों नेपानगर और उसके आसपास के क्षेत्र में बाहरी जिले से आए अतिक्रमणकारियो ने यहां के हर-भरे जंगल को काट दिया था. यही वजह है कि अब जंगली जानवर रहवासी इलाकों में घुस रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details