बुरहानपुर।आधुनिक युग में बेटियां किसी मामले में बेटों से कमतर नहीं हैं. जो काम बेटा कर सकता है, वही काम बेटी भी बखूबी कर सकती है. काम चाहे घर की चारदीवारी के भीतर का हो या घर से बाहर का. बेटियां उसे बड़े शिद्दत से निभा रही हैं. बेटी द्वारा पिता का अंतिम संस्कार करने का सीन जिसने भी देखा, उनकी आंखें नम हो गईं. शव यात्रा में शामिल लोगों ने बेटियों के प्रति श्रृद्धा से सिर झुकाया. दरअसल, शिकारपुरा निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग किरण पूनमचंद देवकर का बुधवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया. उनके परिवार में मुखाग्नि देने के लिए कोई बेटा नहीं था. बुजुर्ग किरण पूनमचंद देवकर की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद अर्थी को कंधा और चिता को मुखाग्नि देने की रस्म बेटियां ही निभाएं. Daughter performed last rites
पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया :दोनों बेटियों ने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया. बड़ी बेटी ममता ने अंतिम यात्रा में पिता की अर्थी को कंधा दिया. वहीं छोटी बेटी वैशाली ने बेटे का फर्ज निभाने के लिए हिंदू रीति रिवाज के साथ मुखाग्नि देकर मिसाल पेश की. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि गरीब परिस्थिति होने के बाद भी किरण ने अपनी दोनों बेटियों को बड़े लाड़ प्यार से पाला पोसा. उन्होंने बेटियों को बेटों से कम नहीं समझा. उन्हें कभी भी गरीबी का एहसास नहीं होने दिया. ममता और वैशाली को खूब पढ़ाया लिखाया और दोनों का ब्याह भी गुजराती रीति-रिवाज से कराया.