बुरहानपुर।जिले के लोनी गांव में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, बिजली कंपनी ने प्रतिमाह 4 हजार का बिजली बिल दिए जाने के बाद गरीब परिवार का कनेक्शन काट दिया था. इससे स्कूली बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर थे. इसके बाद पीड़ित परिवार भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में लालटेन लेकर पहुंचे. जहां परिवार की तीनों बेटियों ने लालटेन रोशन किया और उसकी रोशनी में पढ़ाई करके विरोध जताया.
जनसुनवाई में पहुंचा गरीब परिवार :गरीब परिवार की व्यथा को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाए जाने बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन के निर्देश पर बिजली कंपनी के कर्मचारी गांव पहुंचे. उन्होंने गरीब परिवार के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ा. इससे अब गरीब परिवार का घर बिजली से रोशन हुआ. घर में दोबारा बिजली पाकर परिवार के सदस्यों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इससे पहले भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख को लालटेन भेंट की थी. इसके साथ ही गरीब परिवार के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने की गुहार गुहार लगाई थी.