बुरहानपुर।जिले के गणपति थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ इंदौर में बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
3 माह तक किया दुष्कर्मःजानकारी के अनुसार युवती को बुरहानपुर लौटते समय इंदौर बस स्टैंड से 3 माह पहले पीयूष नामक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसा लिया. इस कृत्य में युवक की बहन ने भी सहयोग दिया था, जिसके बाद एक मंदिर में हवन कुण्ड के सामने बैठाकर शादी कराने का ढोंग रचाया, फिर एक बस्ती की चाल में युवती को बंधक बनाकर रखा गया और 3 माह तक उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया, जिससे पीड़ित युवती गर्भवती हो गई. वहीं पीड़िता ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से इस मामले की शिकायत की और आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की है. पुलिस अधीक्षक ने परिजन को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है. बता दें कि पीड़ित युवती पढ़ाई के सिलसिले में इंदौर गई थी.