बुरहानपुर। शनिवार शाम को भाजपा के प्रत्याशियों का इंतजार खत्म हुआ. बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस और नेपानगर सीट से मंजू दादू को टिकट दिया है. बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस का नाम पहले से तय माना जा रहा था. पार्टी ने इसकी अधिकारिक घोषणा भी की है. उधर नेपानगर विधानसभा के मामले में भाजपा ने सभी को चौंका दिया है. अब तक सुमित्रा कास्डेकर का नाम चल रहा था, लेकिन एन वक्त पर पूर्व विधायक मंजू दादू को चुऩावी मैदान में उतार दिया है.
अर्चना चिटनीस और ठाकुर सुरेंद्र सिंह आमने-सामने: बुरहानपुर सीट से अर्चना चिटनीस और ठाकुर सुरेंद्रसिंह फिर से आमने-सामने है. यहां की लड़ाई रोचक होगी, क्योंकि साल 2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्रसिंह ने अर्चना चिटनीस को हराया था. इस बार समीकरण बदलेंगे और चुनाव के परिणाम चौकाने वाले हो सकते हैं. अर्चना चिटनीस को भाजपा ने बुरहानपुर विधानसभा से चौथी बार टिकट दिया है. इससे पहले के विधानसभा चुनाव 2018 में अर्चना चिटनीस को कुल 93 हजार 441 मत प्राप्त हुए थे. उनके सामने लड़े निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह को 98 हजार 561 मत प्राप्त हुए थे. हार-जीत का अंतर मात्र 5120 मतों का था. अब अर्चना चिटनीस को पिछली हार को जीत में बदलने का मौका मिला है.
साल 2018 के चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में था, लेकिन बीच में ठाकुर सुरेंद्रसिंह ने निर्दलीय मैदान में उतारकर अच्छे-अच्छे राजनीतिक पंडितों के समीकरणों पर पानी फेर दिया था. इस बार फिर से अर्चना चिटनीस और शेरा आमने-सामने है, लेकिन इस बार ठाकुर सुरेंद्रसिंह कांग्रेस पार्टी से टिकट लाए है. निर्दलीय चुनाव लडऩे के बाद कांग्रेस से चुनाव लडऩे के कारण समीकरणों में बदलाव होने के कयास है.