मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Burhanpur News: कुएं से मिले 3 बच्चों के शव, मां की भी हालत गंभीर - बुरहानपुर में कुएं से मिले तीन बच्चों के शव

बुरहानपुर के खकनार थाना क्षेत्र में एक कुएं में 3 बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्चों की मां भी गंभीर हालत मिली है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

burhanpur crime news
बुरहानपुर में कुएं से मिले तीन बच्चों के शव

By

Published : Mar 26, 2023, 11:06 PM IST

बुरहानपुर।जिले के खकनार थाना क्षेत्र के टीकाबलड़ी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. किसान सुनील नामदेव के खेत के कुएं में 3 मासूमों के शव मिले हैं. वहीं कुछ दूरी पर ही उनकी मां भी गंभीर अवस्था में पड़ी मिली है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं सूचना मिलने पर पहुंंची पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल घटना को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. अब खकनार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बुरहानपुर में कुएं से मिले तीन बच्चों के शव

मजदूरों ने देखा शव: जानकारी के अनुसार किसान सुनील नामदेव के मक्के के खेत में बने कुएं पर जब खेत में काम करने वाली महिला अपने बच्चों के साथ पानी पीने पहुंची तो उसे कुएं में 2 मासूमों के शव तैरते हुए दिखाई दिए, घबराकर तुरंत वह अपने पति के पास पहुंची. जानकारी के मुताबिक महिला का पति भी किसान के यहां ही कार्य करता है, उसे पूरी बात बताई. खेत में काम कर रहे मजदूरों द्वारा घटना की जानकारी खेत मालिक को दी गई. जिसके बाद खेत मालिक भी घटनास्थल पहुंचा, जिसने शवों को तैरता देख खकनार पुलिस को सूचना दी.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

घटना पर अभी खुलासा नहीं: मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कुएं की जांच की, जहां एक मासूम का शव और बरामद हुआ, तीनों मासूमों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया एवं पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना के पीछे क्या कारण है लोगों में इस बात की चर्चा तेज है. अभी तक मामले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. खकनार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details