बुरहानपुर।जिले के शाहपुर थाना से 25 किमी दूर चिड़ियापानी गांव में पहाड़ी पर एक युवक ने मक्का और तुअर के खेत में बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे लगाए. मुखबिर की सूचना पर टीआई अखिलेश मिश्रा ने 5 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचकर खेत में छापा मारा. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. साथ ही 230 किलो गांजे के 1118 हरे-भरे पौधे बरामद किए. पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे का बाजार मूल्य 15 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत :विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थों की रोकथाम व व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. एडिशनल एसपी अंतर सिंह ने बताया कि गांजे की खेती पकड़ने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. थाने से चार पहिया और दोपहिया वाहनों से टीम रवाना हुई. करीब 20 किमी तक वाहनों से चलने के बाद 5 किमी पैदल चलकर गांजे की खेत में पहुंचे.