बुरहानपुर (Burhanpur News)।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)ने एक दलित परिवार को 24 नवंबर को सीएम हाऊस में सहपरिवार भोजन के लिए आमंत्रित किया है (Invitation To Dalit Family For Dinner). दरअसल हाल ही में हुए खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान सीएम शिवराज ने 23 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बहादरपुर में तुकाराम गंवई के घर रात्री विश्राम और भोजन किया था. इसी के बाद अब आभार जताते हुए सीएम ने तुकाराम गंवई को सहपरिवार मुख्यमंत्री निवास (CM House) पर भोजन के लिए आमंत्रित किया. इस आमंत्रण से दलित परिवार काफी खुश नजर आ रहा है.
दलित परिवार बना लखपति !
उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरानसीएम शिवराज तुकाराम गंवई के घर पर रुके थे, जो बैंडबाजे के माध्यम से परिवार का लालन पालन करते थे. प्रवास के दौरान सीएम ने परिवार की कई समस्याएं भी जानी थीं. जिसके बाद सीएम के प्रयासों से इस दलित परिवार की जिंदगी बदल गई है. प्रवास के बाद सीएम शिवराज ने परिवार के मुखिया तुकाराम गंवई के खाते में 1 लाख की सहायता राशि भेजी. 50 हजार की सहयोग राशि भी चेक के जरिए प्रदान की थी.