मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में जंगल भ्रमण करने गए स्टूडेंट्स, टीचर्स व वनकर्मियों पर मधुमक्खियों का हमला - स्टूडेंट्स फॉरेस्ट टूर

बुरहानपुर से जंगल में भ्रमण के लिए गए विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों व वनकर्मियों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. कुल 15 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Burhanpur Bees attack students

Bees attack on students teachers
बुरहानपुर में जंगल भ्रमण करने गए स्टूडेंट्स मधुमक्खियों का हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 4:02 PM IST

बुरहानपुर।जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर ठाकर-खामला क्षेत्र के बलड़ी गांव स्थित पर्यटन स्थल सीतागुफा के जंगल में भ्रमण करने के लिए गए विद्यार्थियों, शिक्षकों और वनकर्मियों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों ने विद्यार्थियों के चेहरे, हाथ व अन्य हिस्सों में डंक मारा. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. शिक्षकों और वनकर्मियों ने मशक्कत कर विद्यार्थियों को बचाया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनुभूति कैंप के तहत जंगल भ्रमण :दरअसल, वन विभाग हर साल विद्यार्थियों को वनों और प्रकृति से परिचित कराने के लिए अनुभूति कैंप के लिए जंगल भ्रमण पर ले जाता है. इसी योजना के तहत शहर के केंद्रीय विद्यालय, लालबाग स्कूल और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लालबाग सहित छह स्कूलों के 120 विद्यार्थियों को जंगल में ले जाया गया. विद्यार्थी, शिक्षक और वनकर्मी बस से गए थे. जंगल में भ्रमण के बाद सभी विद्यार्थी बस से वापस लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

ALSO READ:

जिला अस्पताल में भर्ती :करीब 15 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला किया. इसमें विद्यार्थियों सहित शिक्षक और वनकर्मी भी घायल हो गए. हमला होते ही बस में सभी स्टूडेंट्स चीख पड़े. हालांकि ड्राइवर ने हिम्मत नहीं हारी और वह बस चलाता रहा. बस के आगे बढ़ने के बाद मधुमक्खियां चली गईं. घायल विद्यार्थियों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. शाहपुर रेंजर संजय मालवीय ने बताया कि अनुभूति कैंप के तहत जंगल भ्रमण के लिए स्कूली विद्यार्थियों को सीता गुफा ले गए थे. मधुमक्खियां के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details