बुरहानपुर।जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर ठाकर-खामला क्षेत्र के बलड़ी गांव स्थित पर्यटन स्थल सीतागुफा के जंगल में भ्रमण करने के लिए गए विद्यार्थियों, शिक्षकों और वनकर्मियों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों ने विद्यार्थियों के चेहरे, हाथ व अन्य हिस्सों में डंक मारा. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. शिक्षकों और वनकर्मियों ने मशक्कत कर विद्यार्थियों को बचाया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अनुभूति कैंप के तहत जंगल भ्रमण :दरअसल, वन विभाग हर साल विद्यार्थियों को वनों और प्रकृति से परिचित कराने के लिए अनुभूति कैंप के लिए जंगल भ्रमण पर ले जाता है. इसी योजना के तहत शहर के केंद्रीय विद्यालय, लालबाग स्कूल और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लालबाग सहित छह स्कूलों के 120 विद्यार्थियों को जंगल में ले जाया गया. विद्यार्थी, शिक्षक और वनकर्मी बस से गए थे. जंगल में भ्रमण के बाद सभी विद्यार्थी बस से वापस लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.