नेपानगर।जिले से चार किलोमीटर दूर वार्ड क्रमांक 14 भातखेड़ा में सुबह 4 बजे तेंदुए ने आशीष महाराज के घर पर बाड़े में बंधे पाडे़ को अपना शिकार बना लिया. इस घटना के बाद से रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ. साथ ही यहां के रहवासियों को दिन में भी खेतों में तेंदुआ घूमता नजर आया है. रहवासियों ने अपने खेतों तक जाना छोड़ दिया है. खेत में जाने वाले किसान भी 5 बजे के पहले ही अपने किसानी संबंधित कार्य को पूरा करके दिन के उजाले में ही लौट आ रहे हैं.
नेपानगर में तेंदुए का आतंक:नेपानगर शहर में इन दिनों तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. एक महीने के भीतर दो बार जंगली जानवर तेंदुआ राहगीरों और अन्य लोगों को दिख चुका है. 15 दिन पहले नेपा-असीर रोड पर कार सवार व्यक्ति को जंगली जानवर तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसका वीडियो कार में सवार लोगों ने बनाया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ. इसके बाद नेपानगर मिल कागज कारखाने के परिसर में भी तेंदुआ नेपा लिमिटेड की दीवार पर आराम करता हुआ दिखाई दिया था. जिसका नेपा मिल कर्मचारियों ने गश्त के दौरान मोबाइल से वीडियो भी बनाया था. इसके बाद से जंगली जानवर नेपानगर शहर में घूम रहा है.
ये भी खबरें यहां पढ़ें: |