बुरहानपुर।जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर स्थित केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय के 24 से अधिक छात्र-छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे. जिसके बाद आनन फानन में विद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक इलाज दिया, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है(food poisoning in Jawahar Navodaya Vidyalaya).
नवोदय के बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत:मामला बुरहानपुर के ग्राम लोनी का है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र-छात्राएं कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के हैं. सुबह बच्चों ने दाल, चावल और पापड़ खाए थे, जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगी. कई बच्चों को पेट दर्द होने लगा(Burhanpur Navodaya school children ill). बच्चों की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र गौर ने बच्चों में फूड प्वाइजनिंग से इंकार किया है. डॉक्टर का कहना है, यह सभी छात्र-छात्राएं मौसमी वायरल इंफेक्शन से ग्रसित हुए हैं, जिन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है. बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली.