मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जलसंकट से परेशान नगर निगम ने RO वॉटर प्लांट और सर्विसिंग सेंटर को बंद रखने के दिए निर्देश - जल परीक्षण अधिनियम

बुरहानपुर नगर निगम ने पानी की किल्लत को देखते हुए आरओ वॉटर प्लांट और सर्विसिंग सेंटर एक महीने के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

बुरहानपुर

By

Published : Jun 1, 2019, 3:21 PM IST

बुरहानपुर। नगर निगम ने पानी की किल्लत को देखते हुए आरओ वॉटर प्लांट और सर्विसिंग सेंटर एक महीने के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं. निगम ने यह फैसला शहर में भीषण जलसंकट को देखते हुए लिया है. निगम ने अपने निर्देश में कहा है कि पानी को व्यर्थ बहाने और दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ जल परीक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मामले की जानकारी देते निगमाधिकारी
नगर निगम उपायुक्त सलीम खान ने कहा कि शहर में भीषण जल संकट को देखते हुए निगम ने आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा, साथ ही लोगों से पानी को बचाने के लिए अपील की जाएगी.

इसके साथ ही निगम ने सीमा क्षेत्र में संचालित होने वाले दर्जनों आरओ वॉटर प्लांट और सर्विसिंग सेंटर को भी एक महीने बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए निगम ने टीम भी गठित की है, जो शहरभर में संचालित प्लांट और सर्विसिंग सेंटरों को बंद कराने की कार्रवाई करेंगे. साथ ही जो भी प्लांट संचालक अपने स्वयं के स्त्रोतों से पानी लेकर प्लांट और सर्विसिंग सेंटर संचालित कर रहे हैं, उन्हें वेस्टेज पानी को सहेजने के लिए समझाया जा रहा है, ताकि वेस्टेज पानी को रिचार्ज कर सकें. इतना ही नहीं नियमों की अनदेखी करने पर जल परीक्षण अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माने का भी प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details