मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Burhanpur Molestation Case टीआई ने मदद के बहाने किया गंदा काम, महिला ने लगाए ज्यादती के आरोप - बुरहानपुर टीआई पर ज्यादती के आरोप

बुरहानपुर टीआई मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं, दरअसल एक महिला ने पर टीआई पर ज्यादती करने के आरोप लगाए है. महिला का कहना है कि पति के साथ चल रहे विवाद में जब वह टीआई के पास न्याय मांगने पहुंची तो उसने मौके का फायदा उठाते हुए मदद के बहाने टीआई ने उसके साथ गंदा काम किया. Burhanpur Molestation Case

Burhanpur Molestation Case
बुरहानपुर टीआई पर ज्यादती के आरोप

By

Published : Aug 13, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 4:46 PM IST

बुरहानपुर। जिले के गणपति नाका थाना में पदस्थ टीआई राजेंद्र दुबे पर एक महिला ने मदद करने के बहाने मजबूरी का फायदा उठाकर ज्यादती करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि जब इसने इस बात का विरोध करना चाहा तो टीआई ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और बेटी सहित जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल अब पीड़िता ने इसकी शिकायत भोपाल पुलिस हेडक्वाटर में आला अधिकारियों से की है. Burhanpur Molestation Case

बुरहानपुर टीआई पर ज्यादती के आरोप

क्या है मामला:पीड़ित महिला ने बताया कि, पूरा मामला साल 2020 के जुलाई महीने का है, उस समय पीड़िता का उसके पति के साथ विवाद चल रहा था, वह मदद की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंची तो उसका संपर्क टीआई राजेंद्र दुबे से हुआ. महिला ने यह आरोप लगाया हैं कि टीआई ने मदद का बहाना किया और उसके साथ गलत काम किया. इतना ही नहीं महिला ने कहा कि इस गंदे काम में एक अन्य महिला और उसके भाई ने भी साथ टीआई का साथ दिया है. मामले में जब महिला ने टीआई की शिकायत बुरहानपुर में करने की कोशिश की, लेकिन वहां उसकी किसी ने कोई मदद नहीं की. इसके बाद पीड़िता भोपाल गई और पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई.

'मेरे साथ हर दिन 20 से 25 लोग रेप करते हैं', पिता, चाचा, पुलिस, मुखिया और....

जांच में जुटी पुलिस: भोपाल पुलिस हेडक्वाटर ने जांच के लिए बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा को शिकायत रिमार्क की है. पुलिस का कहना है कि मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपी के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. शिकायत बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक को रिमार्क करने के बाद एसपी राहुल कुमार ने इसकी जांच एएसपी को सौंप दी है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details