बुरहानपुर।जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बोदरली गांव स्थित गिट्टी खदान पर 31 जुलाई 2020 की रात करीब 12:30 बजे 5 लोग चाकू दिखाकर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को घसीटकर पास के खेत में ले गए. वहां मां-बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस जघन्य वारदात में विशेष सत्र न्यायाधीश ने पांचों आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास और 72 हजार 500 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. साथ ही पांचों आरोपियों को शेष प्राकृत जीवन जेल में बिताना पड़ेगा. Burhanpur Gangrape Case
मारपीट करने के बाद लूटपाट :दरअसल, आरोपियों ने मां-बेटी और महिला के पति के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद महिला का मंगलसूत्र व मजदूरी से कमाए 2500 रुपये भी लूटकर ले गए थे. अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी रामलाल रंधावे ने इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए साक्ष्य और गवाह पेश किए थे. अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी रामलाल रंधावे ने बताया कि घटना 31 जुलाई 2020 रात 12:30 बजे की है. जब गिट्टी खदान के पास टीन शेड की झोपड़ी में पीड़िता अपने पति और नाबालिग बेटी के साथ सो रही थी. उस वक्त 5 लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. Burhanpur Gangrape Case