बुरहानपुर। 21 दिन के लॉकडाउन से उन लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं जो मजदूरी करके अपना गुजर बसर करते थे. ऐसे लोगों के लिए बुरहानपुर के पूर्व महापौर अनिल भोसले भोजन का इंतजाम करवा रहे हैं. उनकी इस पहल में शहर के कई युवा नेता भी शामिल हुए हैं जो गरीबों और मजदूरों को भोजन बांट रहे हैं.
लॉकडाउन में पूर्व मेयर की पहल, गरीबों और जरुरतमंदों को घर-घर जाकर उपलब्ध करा रहे भोजन
बुरहानपुर के पूर्व मेयर ने गरीबों और जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के एक टीम बनाई है. जो लोगों को भोजन उपबल्ध कराएगी. पूर्व मेयर ने अपना नंबर जारी कर लोगों को संदेश दिया है कि जिन्हें भी भोजन की आवश्यकता है उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
पूर्व महापौर अनिल भोसले ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी किया हैं कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता पड़ने पर एक फोन कॉल पर निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जो जहां वो वही रहें, सभी को उनके स्थानों तक भोजन पहुंचाया जाएगा. पूर्व मेयर ने कहा कि वह और उनके सहयोगी भोजन की डिलीवरी कर रहे हैं. ताकि किसी को भूखा न रहना ना पड़े.
पूर्व मेयर ने कहा कि भोजन बनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. इसके अलावा खाने के पैकेट को सेनिटाइजर करके ही बांटा जा रहा है. बुरहानपुर के युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर जारी कर अति आवश्यक गरीब लोगों को अनाज वितरण करने का निर्णय लिया है. उनके द्वारा अब तक कई गरीब लोगों को अनाज वितरित किया गया है, हर्षित सिंह ठाकुर ने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाने की भी अपील की है.