मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में कुत्ते का बर्थडे सेलिब्रेशन सुर्खियों में, चौराहे पर होर्डिंग, मोहल्लेवालों के साथ काटा केक - मोहल्लेवालों के साथ काटा केक

बुरहानपुर में आजकल एक होर्डिंग्स चर्चा का विषय है. दरअसल, एक श्वान प्रेमी ने उसके जन्मदिन पर बड़ा होर्डिंग्स लगवाया है. इसके बाद रात में बाकायदा केक काटा गया. श्वान से इतना लगाव शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. Burhanpur Dog birthday celebration

Burhanpur Dog birthday celebration
बुरहानपुर में कुत्ते का बर्थडे सेलिब्रेशन सुर्खियों में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 1:17 PM IST

बुरहानपुर में कुत्ते का बर्थडे सेलिब्रेशन सुर्खियों में

बुरहानपुर।शहर के उपनगर लालबाग क्षेत्र के चिंचाला निवासी विजय पवार ने अपने कुत्ते के जन्मदिन पर शुभकामनाओं का होर्डिंग लगाया है. सोमवार देर रात बाकायदा केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया. दरअसल विजय को बेजुबान जवानों से गहरा लगाव है. उन्होंने एक कुत्ते की परवरिश बेहद लाड़ प्यार से की. इसका नाम भैरव रखा है. 25 दिसंबर को भैरव के जन्मदिन के अवसर पर होर्डिंग बनवाकर मोहल्ले में लगवाया. इसमें उसकी तस्वीर छपवाई हैं. साथ ही उन्होंने मोहल्ले आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों की भी तस्वीरे लगाई हैं. Burhanpur Dog birthday celebration

श्वानप्रेमी चर्चा में :आमतौर पर आपने कई स्थानों पर नेता, अभिनेता और नन्हे मुन्ने बच्चों सहित युवक, युवतियों के जन्मदिन के होर्डिंग लगे देखे होंगे, लेकिन बुरहानपुर में बेजुबान जानवर के जन्मदिन के अवसर पर लगाया गया होर्डिंग चर्चा का विषय है. जानवर के प्रति प्रेम का रोचक नजारा बुरहानपुर जिले के उपनगर लालबाग से सामने आया है. विजय पवार नामक शख्श ने अपने पालतू कुत्ते भैरव के जन्मदिन पर क्षेत्र में होर्डिंग लगाए हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. Burhanpur Dog birthday celebration

ये खबरें भी पढ़ें...

परिवार का सदस्य मानते हैं कुत्ते को :क्षेत्रवासियों के मुताबिक विजय पवार को जानवरों से बेहद लगाव है. वह अपने कुत्ते की परवरिश परिवार के सदस्य की तरह करते हैं. परिवार के सदस्यों की तरह जन्मदिन भी मनाते हैं. जन्मदिन पर शहर में बैनर पोस्टर लगाने के साथ ही चित-परिचितों और रिश्तेदारों को पार्टी भी दी जाती है. विजय पवार ने बताया कि पूर्व में भुजो और एक का नाम बांडया भाई नामक दो कुत्तों की मौत हो चुकी है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. अब सिर्फ उनके पास एक ही कुत्ता जीवित है, इसका नाम उन्होंने भैरव रखा है. इसे वह परिवार का सदस्य मानते हैं. Burhanpur Dog birthday celebration

ABOUT THE AUTHOR

...view details