बुरहानपुर। जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा खुद संक्रमित हो गए हैं. देर शाम लक्षण नजर आने पर उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित ट्रू नॉट मशीन से जांच कराई, जिसमें उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसपी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है, क्योंकि एक दिन पहले ही उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी, इसके अलावा कलेक्टर प्रवीण सिंह के साथ भी बॉर्डर और कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहे हैं.
बुरहानपुर एसपी निकले कोरोना पॉजिटिव, पुलिस विभाग में हड़कंप
जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा खुद संक्रमित हो गए हैं. देर शाम लक्षण नजर आने पर उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित ट्रू नॉट मशीन से जांच कराई, जिसमें उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लिहाजा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है, पुलिस अधीक्षक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा के परिवार और स्टॉफ के सैंपल ट्रू नॉट मशीन से जांचे गए थे, लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल पुलिस अधीक्षक का दूसरा सैंपल इंदौर जांच के लिए भेजा है, देर शाम या कल सुबह तक उनकी रिपोर्ट आ सकती है, इधर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने उन सभी लोगों से अपील की है कि वे लोग भी अपनी कोरोना जांच करा लें जो बीते एक-दो दिन में उनसे मिले थे, ताकि संक्रमण ना फैले.