मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Burhanpur Crime News: किसानों को करोड़ों की चपत लगाकर 22 साल से फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2023, 11:05 PM IST

बुरहानपुर पुलिस को 22 साल से फरार आरोपी को दिल्ली के शहादरा क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं. बुरहानपुर के 20 लोगों से 2.64 करोड़ रुपये उधार लिए थे.

Breaking News

बुरहानपुर।गत दिनों पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा की पहल पर पुराने पेंडिंग मामलों और न्यायालय से जारी स्थाई वारंटों की तामीली के लिए विशेष अभियान शुरू कराया था, जिसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे. इसी के चलते पुलिस को 22 साल से फरार आरोपी को दिल्ली के शहादरा क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिले के लोगों और किसानों से करीब 2 करोड़ से अधिक रुपये हड़पे थे. इसके बाद वह फरारी चल रहा था. दरअसल आरोपित पंकज पाटनी इंदौर का रहने वाला है. उसने इंदौर व देवास जिले के कन्नौद में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था. रुपयों के एवज में लोगों को चेक दिया करता था, जिसके चलते वहां भी उसके खिलाफ चेक बाउंस के मामले दर्ज हैं.

20 लोगों से 2.64 करोड़ रुपये लिए थे उधारः इस मामले पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि आरोपित पंकज पाटनी वर्ष 2001 में न्यू कॉटन कंपनी संचालित करता था, जिसके माध्यम से कपास खरीदी की जाती थी. इसके लिए बुरहानपुर के 20 लोगों से 2.64 करोड़ रुपये उधार लिए थे इसके एवज में उन्हें चेक दिए गए थे. लेकिन कई लोगों ने बैंक में चेक जमा कराए तो वे बाउंस हो गए थे, जिसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया था. इसके अलावा चेक बाउंस के मामले में न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. लेकिन आरोपी 22 साल से लगातार फरार चल रहा था. वहीं, पुलिस को शुक्रवार को फरारी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने मालिकों को लौटाए गुए हुए 50 मोबाइलः बुरहानपुर साइबर सेल की टीम ने बीते 6 माह की भीतर गुम हुए 50 मोबाइल ट्रेस करके लोगों के लौटाए, जिससे मोबाइल मालिकों के चेहरों पर खुशियां लौट आई. साइबर सेल ने बताया कि करीब 8 लाख रुपये कीमत की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details