बुरहानपुर। जिले में करीब 70 हजार रुपए के सोने के आभूषण पहनकर घर से निकली बुजुर्ग महिला की लाश घर से लगभग 11 किमी दूर खेत में पड़ी मिली. महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची. छानबीन करने के बाद महिला का शव जिला अस्पताल लाया गया. थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज थी. परिजन को महिला की मौत की सूचना दी गई. महिला की मौत से परिजन सदमें में है.
10 दिन पहले घर से निकली थी महिला:घटना शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जैनाबाद में सारोला मार्ग की है. इस मार्ग पर खेत में शाहपुर निवासी नबाबाई (85) की लाश मिली. परिजनों ने बताया नबाबाई लगभग 10 दिन पहले घर से बुरहानपुर जाने के लिए निकली थी. इसके बाद से महिला लापता हो गई. काफी देर तक महिला के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता होने लगी, तो परिजन महिला को ढूंढने निकले. बुरहानपुर, शाहपुर सहित जहां भी रिश्तेदार, परिचित हैं. सभी जगह तलाश की, लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चल सका.