मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Burhanpur Crime News: थूकने की बात को लेकर दो परिवार भिड़े, 12 लोग घायल - बुरहानपुर लेटेस्ट न्यूज

बुरहानपुर में दो परिवारों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. बताया जा रहा है कि थूकने की बात को लेकर दूसरे पक्ष ने विवाद शुरु कर दिया था. इधर बुरहानपुर में वन विभाग के रेणुका रेंज व डिपो कार्यालय में वनकर्मियों से मारपीट और कंप्यूटर कक्ष में तोड़फोड़ मामले में 36 आरोपितों को बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Dispute between 2 families in Burhanpur
बुरहानपुर में थूकने की बात को लेकर विवाद

By

Published : Mar 4, 2023, 9:01 PM IST

बुरहानपुर। जिले के बाडा-जैनाबाद गांव में युवक को थूकने से मना करने की बात लेकर एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ, विवाद में दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां व डंडे बरसाए. इस विवाद में करीब 12 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं, शिकारपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

थूकने की बात को लेकर विवाद: शिकारपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ा-जैनाबाद गांव में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे दोनों पक्ष लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं, इसमें करीब 12 लोग जख्मी हुए हैं, घायल महिला ने बताया कि थूकने की बात को लेकर सामने वाले पक्ष ने विवाद शुरू कर दिया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि अन्य साथियों को बुलाकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया, शिकारपुरा थाने में मामले की शिकायत की गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी गई हैं.

वनकर्मियों से मारपीट, 36 गिरफ्तार: इधर बुरहानपुर में गुरुवार देर शाम वन विभाग के रेणुका रेंज व डिपो कार्यालय में वनकर्मियों से मारपीट और कंप्यूटर कक्ष में तोड़फोड़ मामले में 36 आरोपितों को बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. इनमें 21 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं, जिनको पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया, न्यायालय ने सभी आरोपितों को खंडवा जेल भेज दिया है.

Also Read:इन खबरों पर भी डालें एक नजर

Gwalior Crime News: भाई ने लेनदेन के विवाद में बहन को ही मार दी गोली, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Jabalpur Crime : प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग की आंखों में मिर्च पाउडर स्प्रे, दोनों हमलावर गिरफ्तार

सीहोर में 2 गुटों के बीच विवाद, मारपीट कर जलाई झोपड़ूी, भारी पुलिस बल तैनात

लेनदेन की डायरी बरामद:बता दें कि वन विभाग ने गुरुवार को चार अतिक्रमणकारियों को प्लांटेशन नष्ट करते हुए पकड़ा था, जिन्हें पूछताछ के लिए रेंज कार्यालय लाया गया था, जिनके पीछे-पीछे ठाठर, खामला, बलड़ी व गोरखेड़ा के 40 से ज्यादा अतिक्रमणकारी पिकअप वाहन से रेणुका रेंज कार्यालय पहुंचे थे, उन्होंने डिपो में तोड़फोड़ कर कम्प्यूटर कक्ष की टेबल, कुर्सियां आदि तोड़ दिए थे, वहां मौजूद महिला वन कर्मियों से अभद्रता करने के साथ ही डंडों से मारपीट भी की थी, घटना के बाद अतिक्रमणकारियों ने चारों आरोपितों का छुड़ाकर साथ ले गए थे. इन गिरफ्तार आरोपितों में नवाड का पटेल भी शामिल है, जिसके पास से पुलिस को पैसों के लेनदेन की डायरी भी मिली है, इस डायरी में अतिक्रमणकारियों से लेनदेन का उल्लेख है, फिलहाल पुलिस डायरी की जांच में जुटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details