बुरहानपुर। जिले के बाडा-जैनाबाद गांव में युवक को थूकने से मना करने की बात लेकर एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ, विवाद में दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां व डंडे बरसाए. इस विवाद में करीब 12 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं, शिकारपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थूकने की बात को लेकर विवाद: शिकारपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ा-जैनाबाद गांव में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे दोनों पक्ष लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं, इसमें करीब 12 लोग जख्मी हुए हैं, घायल महिला ने बताया कि थूकने की बात को लेकर सामने वाले पक्ष ने विवाद शुरू कर दिया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि अन्य साथियों को बुलाकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया, शिकारपुरा थाने में मामले की शिकायत की गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी गई हैं.
वनकर्मियों से मारपीट, 36 गिरफ्तार: इधर बुरहानपुर में गुरुवार देर शाम वन विभाग के रेणुका रेंज व डिपो कार्यालय में वनकर्मियों से मारपीट और कंप्यूटर कक्ष में तोड़फोड़ मामले में 36 आरोपितों को बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. इनमें 21 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं, जिनको पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया, न्यायालय ने सभी आरोपितों को खंडवा जेल भेज दिया है.
Also Read:इन खबरों पर भी डालें एक नजर |