बुरहानपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल खकनार थाना क्षेत्र से गुमशुदा लड़की अपने प्रेमी के साथ बुर्का पहनकर कोर्ट मैरिज करने जयस्तंभ स्थित पुराने कोर्ट पहुंची. लेकिन कोर्ट करीब आठ साल पहले यहां मोहम्मदपुरा में शिफ्ट हो गया है, जिसके चलते यहां कोर्ट बंद हो चुका है. प्रेमी-प्रेमिका बुर्का पहने हुए थे, उनके साथ एक व्यक्ति भी था. इस पर लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने तीनों से पूछताछ की. मामला संदिग्ध होने पर लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका और उसके साथ आए व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है.
शादी करने कोर्ट आए थे प्रेमी-प्रेमिका: कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि ''बुर्का पहनकर प्रेमी, प्रेमिका कोर्ट मैरिज करने पुराने कोर्ट आए थे. यहां संदेह होने पर लोगो ने इन्हें पकड़ लिया. उनके साथ एक व्यक्ति भी था, सभी को पुलिस थाने लाया है. इसमें युवक और युवती बालिक हैं. दोनों एक ही समाज के हैं. खकनार थाने के जामनिया गांव के रहने वाले है, वहां से ये भागकर गुजरात चले गए थे. मंगलवार को पुराने कोर्ट पहुंचे, लेकिन इन्हें लोगों पुलिस को सौंपा है. इस मामले में हमने खकनार थाना में चर्चा की है. खकनार थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज है, इन्हें खकनार पुलिस को सौंपा जाएगा.''