बुरहानपुर। जिले के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में निकाली गई. रैली के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.
धारा 144 के बाद भी निकाली गई CAA के समर्थन में रैली, कांग्रेस ने की शिकायत
बुरहानपुर। जिले के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली गई. रैली के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.
दरअसल जिले में धारा 144 प्रभावी है, ऐसे में बिना अनुमति के रैली निकाली गई, जिसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहर में शांति पूर्ण माहौल है, हमारा शहर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है, लेकिन अफसोस है कि केंद्र सरकार का हिस्सा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, महापौर अनिल भोसले, सहित बीजेपी नेताओं ने भारत सुरक्षा मंच के तत्वावधान में बिना अनुमति की रैली निकाली, इनके खिलाफ धारा-144 के तहत मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है.