बुरहानपुर। गुजरात, महाराष्ट्र से आने वाले निसर्ग चक्रवाती तूफान को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल इंदौर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को आदेश जारी कर जिले में आवश्यकता पड़ने पर मुनादी करने और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सचेत करने को कहा है.
निसर्ग तूफान को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील - बुरहानपुर में निसर्ग तूफान का अलर्ट
गुजरात, महाराष्ट्र से आने वाले निसर्ग चक्रवाती तूफान को लेकर बुरहानपुर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है, साथ ही मंडियों में अनाज को गोदामों में रखने और डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट, राजस्व अधिकारी, पुलिस प्रशासन और ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों को मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि मंगलवार देर रात से रूक-रूक कर चल रही बारिश बुधवार को भी जारी रही. जिलेभर में आंधी के साथ झमाझम बारिश का दौर चलता रहा, अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली.
बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में आंधी और बारिश की संभावना है. निसर्ग चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर किसानों से फसल की रक्षा करने की अपील की है, फसल को गिरने से बचाएं, इसके अलावा वायु से प्रभावित होने वाले जैसे पेड़, बिजली के पोल आदि से दूर रहने की अपील की है.