बुरहानपुर। जिले के अजाक थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों में तीसरा स्थान मिला है. जिसके चलते पुणे में 6 दिसंबर को आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुरहानपुर के अजाक थाने के टीआई केके अग्रवाल को शॉल-श्रीफल और शील्ड देकर सम्मानित किया है.
बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के समस्त थानों का गोपनीय सर्वे कराया था, जिनका 50 बिंदुओं पर सर्वे कर रैंकिंग की गई थी, बुरहानपुर का अजाक थाना केंद्रीय गृह मंत्रालय की कसौटी पर खरा उतरा और पूरे देश में तीसरे नंबर पर रहा.