बुरहानपुर। खकनार थाना क्षेत्र के डेढ़तलाई में गोदरी गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरु की.
बाइकों में जबरदस्त टक्कर: जानकारी के मुताबिक, डालमोह निवासी मोतीलाल पटेल अपने मामा भिलिया बुधा के साथ रिश्तेदार के रुपए लौटाने के लिए तुकईथड़ गया था. यहां से लौटते समय गोदरी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, इससे बाइक सवार रोड पर जा गिरे. इस हादसे में मोतीलाल के मामा भिलिया ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि मोतीलाल, कल्पेश और सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों ने घायलों को उठाकर रोड से एक किनारे किया. सूचना मिलते ही खकनार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.