मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों में पुलिस का नहीं रहा खौफ, तहसील कार्यालय में हुई चोरी - Theft in the advocate room in Burhanpur

बुरहानपुर जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चोरों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो हैं कि नेपानगर के तहसील कार्यालय चोर अधिवक्ता कक्ष का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए.

Theft in the Bar Room of Tehsil Office of Nepanagar
नेपानगर के तहसील कार्यालय के बार कक्ष में हुई चोरी

By

Published : Jun 21, 2020, 4:26 AM IST

बुरहानपुर।नेपानगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब चोर अब तहसील कार्यालय से ही सामान चोरी करके ले गए. तहसील के अधिवक्ता कक्ष का ताला तोड़कर चोर कक्ष में लगा पंखे सहित तहसील परिषर में लगे तार फेंसिंग की जाली को चुरा ले गए. जिसे लेकर अधिवक्ताओं ने नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी को घटना की जानकारी देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

अज्ञात चोरों ने बार कक्ष का तोड़कर किया चोरी

अधिवक्ताओं की शिकायत पर एसडीएम ने नेपानगर थाने में चोरी की शिकायत करने के लिए कहा, जिसके बाद वकीलों ने नेपानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. तहसील के अधिवक्ता कक्ष में कार्यरत वकील शिंदे ने बताया कि शुक्रवार रात को अज्ञात बदमाशों ने बार कक्ष का ताला तोड़कर सीलिंग फेन और तहसील परिसर में लगी तार फेंसिंग की जाली काटकर ले गए हैं. बारकक्ष के अंदर एक कंप्यूटर, टेबल कुर्सी सहित पक्षकारों के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए हैं. जबकि अधिवक्ताओं की टेबल कुर्सियां लगी हुई है. तहसील कार्यालय में चौकीदार नहीं होने से यह घटना हुई है, अगर रात में तहसील कार्यालय में चौकीदार होता तो यह घटना नहीं होती.

नेपानगर के तहसील कार्यालय के बार कक्ष में हुई चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details