बुरहानपुर। शनवारा रोड स्थित दो अलग-अलग प्लॉट्स पर एक ही नक्शे के माध्यम से एक निजी अस्पताल, भवन निर्माण का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता डॉ सूर्यकांत उर्फ आनंद दीक्षित ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों से की. शिकायत के बाद नगर निगम ने इस निर्माण को अवैध घोषित कर बिल्डिंग परमिशन को निरस्त कर दिया था. जिसके बाद भवन मालिक व अस्पताल संचालक ने हाई कोर्ट का स्टे हासिल कर लिया था. जिसमें हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के साथ स्टे दिया था. लेकिन अब अस्पताल संचालक पर हाई कोर्ट की अवमानना का आरोप लगा है.
भवन मालिक और अस्पताल संचालक पर कोर्ट की आवमानना का आरोप - शनवारा रोड
बुरहानपुर में भवन मालिक व अस्पताल संचालक पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगा है. स्टे के बावजूद भवन मालिक ने अपने राजनीतिक रसूख के चलते स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल का लाइसेंस हासिल कर लिया.
बुरहानपुर मुख्य चिकित्सा
बता दें कि भवन मालिक व अस्पताल संचालक ने यथास्थिति बनाए रखने की बजाय अपने राजनीतिक रसूख के चलते स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल का लाइसेंस हासिल कर लिया. साथ ही बिजली का कनेक्शन भी ले लिया. जिसकी शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. सूर्यकांत उर्फ आनंद दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग में की है. शिकायत के बाद सीएमएचओ ने चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गठित कर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.