मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपानगर नगर पालिका में हुई बीएलओ की बैठक, CMO ने दिए चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश - नेपानगर नगरीय क्षेत्र

बुरहानपुर जिले के नेपानगर नगरीय क्षेत्र में चुनाव की तैयारी के संबंध में नगर पालिका के सभा हाल में सभी बीएलओ की बैठक हुई. इस दौरान एसडीएम विशा माधवानी व सीएमओ राजेश मिश्रा मौजूद रहे.

BLO meeting in Nepanagar municipality
नेपानगर नगर पालिका में हुई बीएलओ की बैठक

By

Published : Jun 25, 2020, 11:17 PM IST

बुरहानपुर।जिले के नेपानगर नगरीय क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर नगर पालिका के सभा हाल में सभी बीएलओ की बैठक हुई. इस दौरान एसडीएम विशा माधवानी व सीएमओ राजेश मिश्रा मौजूद रहे. सीएमओ राजेश मिश्रा ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची में वोटर का नाम जोड़ने, घटाने, मतदाता सूची का सत्यापन, मतदाता सूची में सुधार, जैसे विषय पर काम करने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान नगरीय क्षेत्र के 35 मतदान केंद्र के बीएलओ मौजूद रहे.

एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश अनुसार जो प्राधिकृत कर्मचारी हैं. निर्वाचन के लिए उनका आज प्रशिक्षण रखा गया था. एक जुलाई से दावे आपत्ति लेना शुरू कर दिए जाएंगे, इस संबंध में सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही कोरोना वायरस की महामारी के बीच सभी को काम करते समय बीच-बीच में सेनिटाइजर का उपयोग करने, चेहरे पर मास्क लगाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details