बुरहानपुर। बोदरली गांव के पास जंगल से लगे एक खेत में दुर्लभ काले हिरण की आपसी लड़ाई में एक हिरण की मौत हो गई. चुनाव में ड्यूटी लगी होने के कारण वेटनरी डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंच पाए.
दो काले हिरण आपस में लड़ते हुए एक खेत में घुस आए. वहां दोनों के बीच करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक जमकर संघर्ष चला. इस बीच एक हिरण के गले में ड्रिप लाइन फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर वन अमले को भेज दिया.
हिरण के शव पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भेज दिया गया है, लेकिन वहां पदस्थ डॉक्टर की चुनाव में ड्यूटी होने के कारण वन अमले को करीब चार घंटे इंतजार करना पड़ा. इसके बाद दूसरी जगह से वेटनरी डॉक्टर को बुलाकर मृत काले हिरण का पोस्टमार्टम कराया गया. एसडीओ की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि खेत मे मौजूद कुछ ग्रामीणों ने दोनों काले हिरणों की लड़ाई का लाइव वीडियो अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया, इस वीडियो को वन विभाग को सौंपा गया है, ग्रामीणों के मुताबिक दूसरे हिरण के सींग में भी ड्रिप नली फंसी थी. जिसे उन्होंने बड़ी मशक्कत कर काटकर निकाला. जिसके चलते उसकी जान बच गई, लेकिन दूसरे काले हिरण की जान चली गई.