मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घंटानाद आंदोलन: 'कांग्रेस हटाओ, प्रदेश बचाओ' का नारा लगाते हुए BJP कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्ट्रेट - यशपाल सिंह सिसोदिया

बुरहानपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी के इस घंटानाद आंदोलन में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी शामिल हुईं.

बीजेपी का घंटानाद आंदोलन

By

Published : Sep 11, 2019, 7:33 PM IST

बुरहानपुर। कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी के घंटानाद आंदोलन किया. जहां 'कांग्रेस हटाओं, प्रदेश बचाव' का नारा लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता घंटा बजाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कमलनाथ सरकार पर जनता को छलने का आरोप लगाया.

बीजेपी का घंटानाद आंदोलन
सिंधीबस्ती चौराहा से सभी बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पूरे रास्ते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वही मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रदेश सरकार पर चुनाव के समय किए गए जनता से वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की टीआरपी बढ़ाने में लगी है. साथ आंदोलन में शामिल पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल दो ही मसले चल रहे हैं, कौन बनेगा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और कौन बनेगा करोड़पति.

ABOUT THE AUTHOR

...view details