बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. लिहाजा यहां नेताओं ने चुनावी रैलियां और सभाएं लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नेपानगर से कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय मातापुर बाजार चौराहे पर कमलनाथ के सामने बीजेपी के नेताओं ने काले झंडे लहराए. साथ ही 'कमलनाथ वापस जाओ, वापस जाओ' के नारे लगाए. बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी, जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
कमलनाथ को दिखाए काले झंडे पढ़े:अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को BJYM कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि, 'कमलनाथ के बयान से मध्य प्रदेश का हर संवेदनशील और सभ्य नागरिक आहत है. ऐसी राजनीति शर्मसार करने वाली है. कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, जिससे महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचे.'
ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 19 अक्टूबर यानी सोमवार सुबह खंडवा स्थित ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने पहुंचे, जहां करीब 10 मिनट तक भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पार्टी नेताओं के साथ दर्शन करने पहुंचे, जहां ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित जितेन्द्र शास्त्री की मौजूदगी में पूजन और अभिषेक सम्पन्न हुआ. मंदिर परिसर में करीब 10 मिनट रुकने के बाद कमलनाथ पुनासा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए रवाना हुए, जिनके साथ मौजूद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर कहा कि, 'जनता पर विश्वास, हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.'