बुरहानपुर।प्रदेश की कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने के बाद कांग्रेस जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है. वहीं बीजेपी, सरकार के एक साल के कार्यकाल पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार का एक साल प्रदेश की बर्बादी का साल साबित हुआ है.
ETV BHARAT से बोले नंदकुमार सिंह चौहान, कमलनाथ सरकार का एक साल 'बर्बादी की मिसाल' - नंदकुमार सिंह चौहान
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को बर्बादी का साल कहा. नंदकुमार चौहान ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में यह सब बाते कहीं.
नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार का एक साल के कार्यकाल से ही प्रदेश का किसान, गरीब, मजदूर हर वर्ग परेशान है. झूठे वादे करके कांग्रेस ने सरकार बनाई है. लेकिन एक भी वादा इस सरकार ने पूरा नहीं किया है. न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ. कन्या दान योजना में अब तक हितग्राही कन्याओं को 51 हजार रुपये की राशि मिली नहीं. न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया. इस सरकार ने जो भी वचन दिए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया.
'बंद कर दी शिवराज सरकार की योजनाएं'
नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि तत्कालीन बीजेपी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई थीं. उन्हें इस सरकार ने बंद कर दिया. जिससे प्रदेश का विकास रुका है. कमलनाथ सरकार एक तरफ बिजली सस्ती करने का दावा करती है तो दूसरी तरफ गरीबों को हजारों रुपए के बिल थमा दिए जाते हैं. बिजली न मिलने से किसान परेशान हैं. पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. इन सब बातों से पता चल जाता है कि कमलनाथ सरकार के एक साल का यह कार्यकाल प्रदेश के लिए कलंकित रहा है.