मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA-NRC के खिलाफ उतरे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता, हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई - अनुशासनात्मक कार्रवाई

बुरहानपुर में अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोईन अंसारी ने सीएए और एनआरसी को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इसकी शिकायत की है, जबकि कांग्रेस ने उनके बयान को सही बताया और बधाई भी दी.

moin ansari opposes caa nrc
CAA-NRC के खिलाफ में उतरे बीजेपी अल्पसंख्यक नेता

By

Published : Jan 30, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 3:02 PM IST

बुरहानपुर। शहर के शौकत गार्डन में नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मोईन अंसारी पहुंचे और अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मंच से उन्होंने सीएए को देश को बांटने वाला कानून बताते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ भाषण दिया. उनके इस भाषण के बाद बीजेपी नेताओं ने हाईकमान से शिकायत की है, जबकि कांग्रेस ने उनके भाषण की सराहना की है.

CAA-NRC के खिलाफ उतरे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मोईन अंसारी


बीजेपी ने की हाईकमान से की शिकायत
बीजेपी नेताओं का कहना है कि मोईन अंसारी ने प्रदर्शन में शामिल होकर पार्टी के अनुशासन को तोड़ा है. जल्द ही पार्टी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगेगी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनको निष्कासित भी किया जा सकता है.


मोईन अंसारी का बयान
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मोईन अंसारी ने बताया कि वे करीब 41 साल से बीजेपी से जुड़े हैं. सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में न केवल बुरहानपुर बल्कि पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इस कानून ने दो कौमों के बीच बड़ा फासला और गहराई पैदा करने की कोशिश की है.

कांग्रेस ने किया स्वागत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि मोईन अंसारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने समय-समय पर जनता की आवाज को उठाया है. उन्होंने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होकर हिंदुस्तान प्रेमी होने का परिचय दिया है. हम उन्हें बधाई देते हैं, यदि बीजेपी उन पर कार्रवाई करती हैं तो हमारे वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर उन्हें पार्टी में शामिल करने पर विचार करेंगे.

Last Updated : Jan 30, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details