भोपाल/बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच चुनावी बयानबाजी का बाजार गर्म है. जोरो-शोरों से प्रचार में जुटे नेता तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में चुनावी सभा करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुरहानपुर के धुलकोट पहुंचे. यहां मंच से कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के नेताओं पर जमकर बयानबाजी की.
कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि "शिवराज सिंह चौहान नारियल अपने जेब मे लेकर घूमते है. जहां नदी नहीं होती, वहां भी पुल का निर्माण कर देते है. इसलिए आपको आने वाले समय में चुनाव के दिन कांग्रेस का बटन दबाकर अपने भविष्य का निर्वाचन करना है." कमलनाथ ने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि अकेले बुरहानपुर में ही कोरोना में हजारों की ऑक्सीजन और रेमडेसिविर ना मिलने के कारण मौत हुई है.
कमलनाथ के बयान पर उठाए सवाल
वहीं खंडवा से चुनाव प्रचार करके भोपाल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के लोकायुक्त पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा कि "बीजेपी ने कमलनाथ की शिकायत चुनाव आयोग से की है. जब कोई व्यक्ति या दल अपना अस्तित्व खोता है, तो ऐसे ही संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाए जाते हैं. जनता कांग्रेस को इसका जवाब देगी."