बुरहानपुर।प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. इसमें नेपानगर सीट भी शामिल है. जहां पहले कांग्रेस विधायक रहीं सुमित्रा देवी कास्डेकर ने विधायक पद से और पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गईं. जिसके चलते नेपानगर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. वहीं अब बीजेपी ने सुमित्रादेवी कास्डेकर को प्रत्याशी घोषित किया है. उपचुनाव को लेकर सुमित्रा कास्डेकर ने ईटीवी भारत से बात की हैं.
सुमित्रादेवी कास्डेकर ने ईटीवी भारत से कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा के वक्त जो वादे वचन पत्र में किए थे, वह पूरे नहीं किए हैं. और वह वादे हमने नहीं बल्कि कांग्रेस ने किए थे. लेकिन सरकार में आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विकास के कई काम किए हैं.