मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ की गद्दारी, 40 हजार वोटों से जीतेंगे उपचुनाव: सुमित्रादेवी कास्डेकर - एमपी में किसकी सरकार

सुमित्रादेवी कास्डेकर ने ईटीवी भारत से कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमने नहीं बल्कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की है.

bjp-candidate-sumitra-kasdekar-spoke-to-etv-india
सुमित्रा कास्डेकर ने ईटीवी भारत से की बात

By

Published : Oct 20, 2020, 5:39 PM IST

बुरहानपुर।प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. इसमें नेपानगर सीट भी शामिल है. जहां पहले कांग्रेस विधायक रहीं सुमित्रा देवी कास्डेकर ने विधायक पद से और पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गईं. जिसके चलते नेपानगर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. वहीं अब बीजेपी ने सुमित्रादेवी कास्डेकर को प्रत्याशी घोषित किया है. उपचुनाव को लेकर सुमित्रा कास्डेकर ने ईटीवी भारत से बात की हैं.

सुमित्रा कास्डेकर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

सुमित्रादेवी कास्डेकर ने ईटीवी भारत से कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा के वक्त जो वादे वचन पत्र में किए थे, वह पूरे नहीं किए हैं. और वह वादे हमने नहीं बल्कि कांग्रेस ने किए थे. लेकिन सरकार में आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विकास के कई काम किए हैं.

पढ़ें:'आइटम' वाली सियासत की वो महिला नेता जो कमलनाथ के बयान पर पहले मंच पर 'शर्माईं' फिर 'मुस्कुराईं'!

इस चुनाव में नेपानगर के खास मुद्दों पर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि नेपानगर में अस्पताल सबसे अहम मुद्दा है. जबकि कांग्रेस में सिर्फ गद्दारी का मुद्दा चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ गद्दारी की है. वहीं उपचुनाव में जीत को लेकर उन्होंने कहा कि यहां की जनता उन्हें जरूर जीत दिलाएगी. और करीब 40 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details