मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर पर चढ़ा चुनावी जुनूनः बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने दांव पर लगाए अपने-अपने खेत - Ashok Chaudhary

नेपानगर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. अब सभी को नतीजों का इंतजार है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जीत-हार का गणित लगाने में जुटे हैं. इस बीच नेपानगर में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं द्वारा जीत-हार के लिए शर्त लगाने का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में दो नेताओं ने जीत का दावा करते हुए अपने खेत तक दांव पर लगा दिए हैं.

bjp-and-congress-leaders
बीजेपी और कांग्रेस के नेता

By

Published : Nov 7, 2020, 12:53 AM IST

बुरहानपुर।नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो चुके हैं और परिणाम ईवीएम में कैद हो चुका है. 10 नवंबर को इसका फैसला भी हो जाएगा कि नेपानगर का विधायक कौन होगा. लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों के समर्थक अपने-अपने अंदाज में जीत के दावे कर रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में दो नेताओं ने जीत का दावा करते हुए अपने खेत तक दांव पर लगा दिए हैं. इस दावे से जुड़े वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के वीडियो वायरल

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि इस सीट से भाजपा की प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर भारी मतों से जीत रही हैं. किसी माई के लाल में हिम्मत हो, तो वे अपने 21.5 एकड़ के मौसंबी के खेत तक शर्त में लगा सकते हैं. इसी तरह खकनार क्षेत्र की ग्राम पंचायत खड़की के उप सरपंच दौलत खां ने कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल की जीत का दावा करते हुए कहा है कि वे अपने दावे के समर्थन में 26 एकड़ के खेत को शर्त में लगाने के लिए तैयार हैं, दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details