बुरहानपुर। शहर के कमल तिराहे पर बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम में सांसद और खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव भी शामिल हुए. बीजेपी प्रत्याशी लोगों के साथ थिरकते नजर आए.
धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, थिरकते नजर आए नंदकुमार सिंह चौहान
बुरहानपुर में बाबा साहेब की जयंती पर रैली निकाली गई. बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने रैली का स्वागत किया. वहीं इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान लोगों के साथ डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.
डॉ भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती पर शहर के विभिन्न वार्डों से समाजजनों ने भव्य रैली निकाली. रैली में समाज के युवाओं के साथ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए. यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बड़े पोस्ट ऑफिस के पास स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा तक पहुंची. शहर में जगह-जगह मंच लगाकर रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. यही नहीं बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने भी भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों का स्वागत किया.
इसके बाद लोगों ने जमकर डांस किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव भी थिरकते नजर आए. वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई.
छतरपुर-
बिजावर में गुलगंज रोड पर स्थित चंद्रलोक मैरिज गार्डन में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई.
खरगोन-
भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए.
दमोह-
जिला मुख्यालय पर बाबा साहेब की मूर्ती पर माल्यापर्ण की गई. अम्बेडकर समर्थकों ने पूरे शहर में शोभायात्रा भी निकाली.
सीधी-
विभिन्न संगठनों ने भीमराव अंबेडकर को याद कर उनके फोटो पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई.