मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर बैंक डकैती: आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने किया 12 टीमों का गठन - बैंक ऑफ इंडिया शाखा

बुरहानपुर में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पिस्टल और चाकू की नोक पर बीतें 9 सितंबर 2019 को 2 मोटरसाइकिल पर आए 4 अज्ञात लुटेरों ने 15 लाख से अधिक रकम कि लूट की, वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया है.

बुरहानपुर बैंक डकैती के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें गठित

By

Published : Oct 12, 2019, 7:34 PM IST

बुरहानपुर। जिलें के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोदरली के पिपलगांव रैय्यत में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पिस्टल और चाकू की नोक पर डकैती की गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां बीतें 9 सितंबर 2019 को 2 मोटरसाइकिल पर आए 4 अज्ञात लुटेरों ने 15 लाख से अधिक रकम की लूट ली, जिसमें 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

बुरहानपुर बैंक डकैती के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें गठित


बता दें कि इस वीडियो में लुटेरे बैंककर्मियों को डराते धमकाते दिखाई दे रहे हैं व पुलिस ने लुटेरों की सूचना देने वालों को 30 हजार रुपये का इनाम देने के साथ और इन्हें पकड़ने के लिए 12 टीमें गठित की हैं. जिसमें अन्य प्रदेशों की 8 टीमें खाक छान रही हैं.


वही एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया कि बैंक लूट के आरोपियों के फोटो और वीडियो जारी किए गए हैं, जिसके आधार पर तलाश की जा रही है और साथ ही पुलिस द्वारा बैंक मैनेजर, कर्मचारी और पैसा लाने- लेजाने वालों से भी पूछताछ की कर रही हैं. जिस बैंक में लूट की वारदात हुई है वहां सुरक्षागार्ड नहीं था, इसके अलावा बैंककर्मियों ने लूट के 1 घंटे बाद अलार्म बजाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details