बुरहानपुर। लॉकडाउन के बीच सोमवार को कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने केला मंडी में नियम और शर्तों के साथ केला की फसल की नीलामी शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मंडी प्रबंधन नियम और शर्तों को समझ नहीं पाया और मंडी की नीलामी शुरू होते ही व्यापारी और किसान भारी संख्या में जुटने लगे. इसी बीच नीलामी में बैठने के लिए कुछ व्यापारी जिद पर अड़ गए. जानकारी लगते ही एसपी भगवत सिंह बिरदे ने सभी को मौके से रवाना किया.
बुरहानपुर में शुरू हुई केले की नीलामी, कलेक्टर ने व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
केला मंडी में नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन मंडी प्रबंधन नियम और शर्तों को समझ नहीं पाया .किसान और व्यापारियों की बढ़ती जिद के बीच कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने मंडी खाली करा दी. पढ़िए पूरी खबर..
बुरहानपुर में शुरू हुई केला की नीलामी
नीलामी सभागृह के बाहर करीब 200 से ज्यादा लोग पहुंच गए थे. नीलामी की व्यवस्था देखने के लिए कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे थे. मंडी में नियमों के विरूद्ध चल रहे काम को देख पूरी मंडी खाली करवा दी गई, एसपी भगवतसिंह बिरदे ने कहा कि लॉकडाउन का पालन हमारी प्राथमिकता है, इस दौरान जवानों को निर्देश दिए कि शेड में अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को मंडी से बाहर निकाला जाए. कोरोना वायरस के चलते मंडी प्रबंधन ने सार्वजनिक केला नीलामी बंद की थी.