मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका कार्यालय में हुआ जागरुकता शिविर का आयोजन, प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए किया गया जागरुक

नगर पालिका कार्यालय में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों और पार्षदों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम और क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.

नगर पालिका कार्यालय में हुआ जागरुकता शिविर का आयोजन

By

Published : Oct 22, 2019, 10:48 PM IST

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए 2 अक्टूबर को एक अभियान शुरूआत की थी, इसी के तहत नगर पालिका कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों और पार्षदों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम और क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.

नगर पालिका कार्यालय में हुआ जागरुकता शिविर का आयोजन
अपर जिला न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ने संबोधित करते हुए एक कहानी के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया और पर्यावरण को बचाने की अपील की. उन्होंने बताया कि एक पर्यावरण ग्रुप का गठन किया है. जो पिछले 7 दिनों से जिला स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा था लेकिन अब उन्होंने 15 दिन में कार्यक्रम के माध्यम से छोटे-बड़े शहर और गांव में जाकर पॉलीथिन मुक्त का शिविर लगाने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details