मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुरहानपुर के दशहरा मैदान में होंगा स्वचालित रावण के पुतले का दहन

By

Published : Oct 7, 2019, 10:14 PM IST

बुरहानपुर के माता मंदिर स्थित दशहरा मैदान में इस साल स्वचालित रावण के पुतले का दहन किया जाएगा.

स्वचालित रावण के पुतले का दहन

बुरहानपुर। शहर के रेणुका माता मंदिर स्थित दशहरा मैदान में मंगलवार रात 8 बजे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, इस साल स्वचालित रावण का पुतला बनाया गया है, जिसके दस सिर रात के समय हवाओं में गायब हो जाएंगे और धीरे-धीरे दिखाई देंगे, इसे प्रदेश का सबसे हाईटेक रावण माना जा रहा है.

स्वचालित रावण के पुतले का दहन


बता दे कि इस साल रावण की पुतले की ऊंचाई बढ़ाई गई हैं, कई सालों से अब तक 51 फीट का पुतला जलाया जाता रहा है, लेकिन इस बार इसे 61 फीट का बनाया गया है, इसके अलावा इस पुतलें मे यह विशेषता हैं, कि रात के समय रावण के दस सिर हवाओं में गायब हो जाएंगे और धीरे-धीरे अपने मूल स्वरुप में आएंगे, साथ ही रावण के शस्त्र वाले दोनों हाथ चलेंगे, और रावण का दहन रिमोट से किया जाएगा.


रावण बनाने वाले कलाकार प्रेम मैथिल ने बताया कि 50 सालों से वह रावण बना रहे हैं, अब कई जिलों में 50 से अधिक रावण के पुतलें बना चुके हैं, यह कार्य उनके पूर्वजों के समय से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details