मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहायक लेखापाल ने किए उपायुक्त के डिजिटल हस्ताक्षर, नोटिस हुआ जारी

मुख्यमंत्री निकाह योजना की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत का निराकरण सहायक लेखापाल सुरेश यादव ने उपायुक्त सलीम खान के डिजिटल हस्ताक्षर स्कैन करके खुद ही कर दिया. जिसके बाद कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

सहायक लेखापाल ने किएउपायुक्त के डिजिटल हस्ताक्षर

By

Published : Sep 1, 2019, 1:21 PM IST

बुरहानपुर। नगर निगम में अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर गोपनीय और सुरक्षित नहीं है. इस बात का पता इससे लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री निकाह योजना की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत का निराकरण सहायक लेखापाल सुरेश यादव ने उपायुक्त सलीम खान के डिजिटल हस्ताक्षर स्कैन करके खुद ही कर दिया. मामला उजागर होने के बाद कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

सहायक लेखापाल ने किए उपायुक्त के डिजिटल हस्ताक्षर

सीएम हेल्पलाइन पर मुख्यमंत्री निकाह योजना की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की गई थी. लेकिन नगर निगम के सहायक लेखापाल सुरेश यादव ने उपायुक्त सलीम खान को बिना बताए उनके डिजिटल हस्ताक्षर स्कैन कर मामले का निदान कर दिया. मामला प्रकाश में आने के बाद सहायक लेखापाल सुरेश यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

जब इस संबंध में निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि सहायक लेखापाल सुरेश यादव को नोटिस जारी किया है, संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर विधिक सलाह लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details